Sponsored Links

Wednesday, September 30, 2015

उम्मीद

दिल को थी उम्मीद यही
की सब हल होगा
आज नहीं तो कल होगा।

बैठे बैठे ख्यालों में घुमड़ते
विचार  यही बस आते थे
जो होगा बेहतर होगा
यही आवाज़ लगाते थे।

ऐसा तो नहीं की कुछ नहीं होगा
सफल नहीं तो विफल होगा।

दिल को थी उम्मीद यही
की सब हल होगा
आज नहीं तो कल होगा।

कभी कभी हंसी भी खुद पर आती थी
संभावनाएं उलझ कहीं जाती थी
भाँती भाँती की तंत्रिकाएं
मुझमें दौड़ लगाती थी।

राय किसी से लेना
लगता उनको दखल होगा

दिल को थी उम्मीद यही
की सब हल होगा
आज नहीं तो कल होगा।

फिर भी मेहनत करते रहे
अंजामों की फिक्र छोड़ के
कैसे नहीं तरणी पार होगी
जब इरादा इतना अटल होगा

आखिर मीन भी
उसी पुष्कर में इठलाएगी
जिस पुष्कर में जल होगा।

दिल को थी उम्मीद यही
की सब हल होगा

आज नहीं तो कल होगा।

No comments:

Post a Comment